“ बेहद हो, बेहिसाब हो, „
वो कहते है वो रंग भेद नहीं करते,
वो ये भी कहते है उन्हें पूनम का चाँद बहुत पसंद हैफर्क था हम दोनों की मोहब्बत में.!
मुझे उससे "ही" थी..!
उसे मुझसे "भी" थी..!
Fark tha hum donon ki mohabbat men.! Mujhe usase "hi" Thi..! Use mujhse "bhi" Thi..!
“ बेहद हो ,
बेहिसाब हो ,
बेसबब हो ,
बेवक़्त हो ,
बेवजह हो ,
बेमतल हो ,
बेपरवाह हो ,
बेक़रार हो ,
इश्क़ हो तो ऐसा हो! „
“ behad ho, behisaab ho, besabab ho, bewaqt ho, bevajah ho, bematlab ho, beparwaah ho, beqarar ho, ishq ho to aisa ho! „