Alone Shayari in हिंदी
वो मंजर भी आएगा....
रख हौसला वो मंजर
भी आएगा,
प्यासे के पास चलकर
समंदर भी आएगा,
थक कर न बैठ ए
मंजिल के मुसाफ़िर,
मंजिल भी मिलेगी और
मिलने का मज़ा भी आएगा.!
इंसान सब कुछ भूल,
सकता है सिवाये
उस वक्त के,
जब उसे उसके अपनो की ज़रूरत
थी और वो साथ
नही थे!